साल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बने सूर्यकुमार यादव

यह साल पूरी तरह से सूर्यकुमार के नाम रहा और दो बड़े टूर्नामेंट में उनका काफी जलवा देखने को मिला। पहले एशिया कप 2022 और फिर टी20 विश्व कप 2022 में उनका जलवा देखने को मिला और वे इस साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गये है।

calender

भारतीय टीम के स्टाइलिश और मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल काफी शानदार रहा है। इस साल उन्होंने टी20 क्रिकेट में काफी वाहवाही बटोरी। अपने एक से बढ़कर एक शॉट्स से सूर्यकुमार ने फैंस को अपना दीवाना बनाया और हर कोई उनकी बल्लेबाजी का कायल हो गया। भले ही इस साल भारतीय टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट नही जीती हो लेकिन सूर्यकुमार ने इस साल काफी कुछ जीता है।

यह साल पूरी तरह से सूर्यकुमार के नाम रहा और दो बड़े टूर्नामेंट में उनका काफी जलवा देखने को मिला। पहले एशिया कप 2022 और फिर टी20 विश्व कप 2022 में उनका जलवा देखने को मिला और वे इस साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गये है। इस साल सूर्यकुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलाकर 74 छक्के लाए है। वैसे अभी तक सूर्यकुमार ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नही किया है ये छक्के उन्होंने टी20 और वनडे इंटरनेशनल में लगाए है।

बता दे, साल 2022 में सूर्यकुमार ने टीम इंडिया के लिए 44 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले है इस दौरान उन्होंने 157.87 के स्ट्राइक रेट से 1424 रन बनाए है। साल 2022 में छक्के के मामले में टी20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोश बटलर और डेविड मिलर जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी सूर्यकुमार से काफी पीछे है।

इंग्लैंड टीम के कप्तान जोश बटलर ने साल 2022 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 39 और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने 31 छक्के लगाए है। सूर्यकुमार ने टीम इंडिया के लिए वनडे से ज्यादा टी20 मैच खेले है। उन्होंने इस साल 13 वनडे और 31 टी20 मैच खेले है। साल 2022 के दौरान वनडे में उन्होंने 6 और टी20 में 68 छक्के लाए है।

ये खबर भी पढ़ें..............

IND vs BAN: चोट के बाद मुंबई लौटे रोहित, तीसरे वनडे में केएल राहुल करेंगे कप्तानी First Updated : Friday, 09 December 2022