ICC T20 Rankings में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत कायम
अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर सूर्यकुमार बल्लेबाज रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकार है। पिछले मैच में सूर्य ने जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी।
ICC T20 Rankings: इन दिनों सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चल रहा है टी20 विश्व कप 2022 में सू्र्यकुमार खूब रन मार रहें हैं। अभी तक सूर्य टी20 विश्व कप में तीन हाफ सेंचुरी लगा चुकें हैं। जिसका फायदा उनको लगातार आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में मिल रहा हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर सूर्यकुमार बल्लेबाज रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकार है। पिछले मैच में सूर्य ने जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी।
इस मैच में उन्होंने महज 25 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों नाबाद पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के ड्वेन कॉन्वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान तीसरे और बाबर आजम चौथे स्थान पर मौजूद है। वहीं, विराट कोहली को भी उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत 11वां स्थान मिला हैं।
विराट कोहली भी इस टी20 विश्व कप में बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। इसके अलावा केएल राहुल को भी रैंकिंग में फायदा मिला है। राहुल अब 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 18वें स्थान पर हैं।
वहीं गेंदबाजो की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर करियर की सबसे बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। अर्शदीप सिंह अब 23वें नंबर पर पहुंच गए है। वहीं, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं। आर अश्विन 13वें नंबर पर मोजूद है।
और पढ़ें.............
PAK vs NZ: फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को बनाने है 153 रन