भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। इसके अलावा हेटमायर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच भी खेलेंगे।
दूसरी तरफ शेल्डन कॉटरेल और ऑल राउंडर फैबिन एलेन टीम को टीम में शामिल नहीं है। कॉटरेल चोट से ठीक हो रहे हैं। वहीं एलेन अपने निजी कारणों के चलते टीम का हिस्सा नहीं है।
भारत के खिलाफ शुक्रवार को पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को समाप्त होगा। शुक्रवार को होने वाला पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद 16 सदस्यीय टीम में शामिल हेटमायर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगे।
सीडब्ल्यूआई के चयनकर्ता डेसमंड हैयन्स ने कहा, हम हेटमायर का टीम में स्वागत करते हैं और उन्हें वेस्टइंडीज से फिर से खेलते देखना चाहते है। टीम में एक अच्छा फिनिशर शामिल हुआ है, जो मैच को अंतिम रूप देने में सक्षम है।
टीम
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान) शमर ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श। First Updated : Friday, 29 July 2022