T20 WC 2022: हारने के बाद भी भारतीय टीम पर हुई करोड़ों रुपयों की बारिश
भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई थी लेकिन बावजूद इसके टीम इंडिया पर भी काफी करोड़ों रुपयों की बारिश हुई है। बता दे, फाइनल की टीमों के अलावा सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को भी करोड़ो का ईनाम मिला है।
रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। वनडे विश्व कप में जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स इस टी20 विश्व कप में भी इंग्लैंड की जीत के हीरों रहें। उन्होंने 52 रनों की नाबद पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। वहीं पाकिस्तान का इस खिताब को दूसरी बार जीतने का सपना भी टूट गया।
इसके अलावा भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई थी लेकिन बावजूद इसके टीम इंडिया पर भी काफी करोड़ों रुपयों की बारिश हुई है। बता दे, फाइनल की टीमों के अलावा सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को भी करोड़ो का ईनाम मिला है। सबसे पहले बात अगर विजेता इंग्लैंड की करें तो, इंग्लैंड को फाइनल मैच जीतने के बाद 13 करोड़ रुपये की राशि ईनाम में मिली है।
इसके अलावा फाइनल में हारने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 करोड़ रुपये की राशि मिली है। इसके अलावा सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई थी जिसके बाद भारतीय टीम को 3 करोड़ रुपये की राशि ईनाम में मिली हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के हाथों सेमीफाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड को भी 3 करोड़ रुपये की राशि ईनाम में मिली हैं।
फाइनलिस्ट टीमों की ईनामी राशि.....
इंग्लैंड (विजेता) --------- 13 करोड़ रुपये
पाकिस्तान (उपविजेता) ------ 6 करोड़ रुपये
सेमीफाइनलिस्ट टीमों की ईनामी राशि.........
भारत -------------- 3 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड ------------- 3 करोड़ रुपये
और पढ़ें................
ICC ने T20 WC की टीम ऑफ टूर्नामेंट का किया ऐलान, विराट-सूर्यकुमार को मिली जगह