T20 World Cup 2022 AUS vs NZ: सुपर-12 की पहली जंग, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
टी20 विश्व कप 2022 में आज सुपर 12 की पहली जंग ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गंदाबजी चुनी है और बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड को न्यौता दिया है। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
टी20 विश्व कप 2022 में आज सुपर 12 की पहली जंग ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गंदाबजी चुनी है और बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड को न्यौता दिया है। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड पिछले टी20 विश्व कप की हार का बदला लेना चाहेगी। बता दे, साल 2021 में इन दोनों टीमों के बीच ही टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर से न्यूजीलैंड को हराकर जीत के साथ इस मेगा इवेंट की शुरुआत करना चाहेगी। बात अगर आज सिडनी के मौसम की करें तो सिडनी में थोड़ी बारिश की संभावना है बारिश मैच में खलल डाल सकती है। वहीं मौसम भी ठंडा रहने वाला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है......
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी