T20 World Cup 2022: बिना कोई गेंद फेंके ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच हुआ रद्द

टी20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार का दिन क्रिकेट फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहा है। शुक्रवार को होने वाले दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए है। पहले आयरलैंड और अफ्गानिस्तान का मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच भी बारिश के चलते बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है।

Vishal Rana
Vishal Rana

टी20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार का दिन क्रिकेट फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहा है। शुक्रवार को होने वाले दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए है। पहले आयरलैंड और अफ्गानिस्तान का मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच भी बारिश के चलते बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतुष्ट करना पड़ा है। बताते चले, दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम था।

क्योंकि इससे पहले ये दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच हार गई थी। जिसके बाद से दोनों टीमों की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल भी हो गई। बताते चले, शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मूसालाधार बारिश हो रही थी जिसके चलते आउटफील्ड को कवर से ढक कर रखा गया था। बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण इस मैच का भी टॉस नहीं हो पाया। बताते चले, टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही हैं।

जहां एक तरफ अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के हाथों 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं, इंग्लैंड को अपने पहले ही मैच में आयरैंड जैसी कमजोर टीम से 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हालाकि यह मैच भी बारिश से बाधित था और डकलर्थ लुईस के तहत आयरलैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था। इस टी20 विश्व कप 2022 में यह पहली बार नहीं है की जब कोई मैच बारिश के चलते धुला है। इससे पहले भी कई मैचों में बारिश ने खलल डाला है।

और पढ़ें..........

T20 World Cup 2022: बारिश की भेंट चढ़ा आयरलैंड और अफगानिस्तान मैच  

calender
28 October 2022, 03:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो