T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर!

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उनके सबसे खतरनाक बल्लेबाज डेविड मलान चोट के चलते सेमीफाइनल से बाहर हो गए है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर हैं और सेमीफाइनल के लिए चार टीमें फाइनल हो चुकी हैं। इन चार टीमों में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं। अब 9 नवंबर को पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

अब चारों टीमों इस टूर्नामेंट में ऐसे मुकाम पर है कि यहां उनकी एक गलती उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। मतलब यहां से गलती की कोई गुंजाइश ही नहीं हैं। तो वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उनके सबसे खतरनाक बल्लेबाज डेविड मलान चोट के चलते सेमीफाइनल से बाहर हो गए है। जानकारी के बाद सामने आया है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उनको कमर में चोट लग गई थी। लेकिन उनकी चोट कितनी गंभीर है यह अभी कहा नहीं जा सकता।

लेकिन सेमीफाइनल से पहले ठीक हो जाएंगे ऐसा कहना काफी मुश्किल हैं। क्योंकि सेमीफाइनल में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। हालांकि, उनका यह टी20 विश्व कप कुछा खास नहीं रहा और वे अपनी बल्लेबाजी में टीम के लिए ज्यादा अच्छी पारियां नहीं खेल पाए।

बावजूद इसके उनकी टी20 रैंकिंग बताती हैं कि वे कितने बड़े बल्लेबाज है और समय आने पर किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। मलान की आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग 6 है। जिससे साफ है कि वे इंग्लैंड टीम के लिए कितने बड़े बल्लेबाज हैं और उनका सेमीफाइनल से बाहर होना इंग्लैंड के लिए कितना बड़ा झटका हैं।

और पढ़ें..............

गेंदबाजों की सूर्यकुमार ने की ऐसी पिटाई, पाकिस्तानी दिग्गज बोलें "बॉलर जाए तो जाए कहां"

calender
07 November 2022, 02:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो