टी20 वर्ल्ड कप 2022: कपिल देव की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी, बोले भारत का टॉप-4 में भी पहुंचना मुश्किल
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत हो चुकी है। आगामी 23 तारीख को भारत अपना लीग मैच कड़े प्रतिद्वंदि पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है। एक ओर जहां भारतीय फैंस इस बार रोहित शर्मा एंड टीम को वर्ल्ड कप का प्रमुख दावेदार मान रही है
लखनऊ: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत हो चुकी है। आगामी 23 तारीख को भारत अपना लीग मैच कड़े प्रतिद्वंदि पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है। एक ओर जहां भारतीय फैंस इस बार रोहित शर्मा एंड टीम को वर्ल्ड कप का प्रमुख दावेदार मान रही है वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देेव ने उनके आंकलन को गलत ठहराते हुए हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी की है। कपिल देव ने भारतीय टीम को अंतिम चार से बाहर रखा है, उन्होंने कहा कि जिस से भारतीय टीम प्रदर्शन कर रही है मुझे नहीं लगता कि यह टीम सेमीफाइनल मे भी जगह बना पाएगी। यह टीम एक मैच जीतती है तो दूसरे में हार का सामना करना पड़ता है, जबकि विश्व विजेता के लिए आपको हर एक मैच जीतने की जरूरत होती है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम सेमीफाइनल तक भी पहुंचेगी।
ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम
कपिल देव ने टीम में ऑलराउंडर की भूमिका का जिक्र कर कहा कि किसी भी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा, 'आप टीम में ऑलराउंडर चाहते हैं, जो न सिर्फ विश्व कप में, बल्कि बाकी मैचों या दूसरे टूर्नामेंट में भी टीम को मैच जिता सके। हार्दिक पंड्या अबतक इस पर खरा उतरें हैं लेकिन विभिन्न परिस्थितियों में टीम उनका इस्तेमाल कैसे करती है यह काफी अहम होगा। ऑलराउंडर किसी भी टीम के प्रमुख खिलाड़ी होते हैं और वे ही टीम की ताकत बनते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक जैसा ऑलराउंडर कप्तान रोहित शर्मा को छठे गेंदबाज का इस्तेमाल करने की पूरी आजादी देता है। वह एक अच्छे बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर भी हैं। रवींद्र जडेजा भी भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। हमारे दिनों में भी, भारतीय टीम में बहुत सारे ऑलराउंडर थे, और उन्होंने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई तभी जाकर हमलोग मैच जीतते रहे।