T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान की हो रही खुलेआम बेइज्जती

गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने पाकिस्तान जैसी मजूबत टीम को हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद से ही दुनियाभर में पाक की खुलेआम बेइज्जती हो रहीं हैं।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने पाकिस्तान जैसी मजूबत टीम को हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद से ही दुनियाभर में पाक की खुलेआम बेइज्जती हो रहीं हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं खुद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा ने अपने देश की टीम की जीत के बाद पाक के मजे लेते हुए ट्वीट करके पाक को ट्रोल किया।

 

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा ने ट्विटर पर जिम्बाब्वे टीम को बधाई और पाक को ट्रोल करते हुए लिखा, 'जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! शेवरॉन को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजो' दरअसल 25 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन तस्वीरों पर जिम्बाब्वे के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'जिम्बाब्वेवासियों के रूप में हम आपको माफ नहीं करेंगे ... आपने एक बार हमें मिस्टर बीन रोवन के बजाय फ्रॉड पाक बीन दिया था .. हम कल मामले को सुलझा लेंगे बस प्रार्थना करें कि बारिश आपको बचा ले।'

यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा था लेकिन फिर जब जिम्बाब्वे की टीम ने पाक पर जीत दर्ज की तो उसके बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगाग्वा ने भी फैन के इस ट्वीट को अपने ट्वीट में मेंशन किया और पाक के मजे लिए। जिसके बाद देखते ही देखते अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुका है।

और पढ़ें...........

PAK vs ZIM T20: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया

calender
28 October 2022, 11:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो