T20 World Cup 2022: रोहित की खास ट्रेनिंग से डरा पाकिस्तान!

टी20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को महामुकाबलें के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें तैयार हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं और रोहित पिछले टी20 विश्व कप की हार को भुलाकर इस बार पाक से बदला लेना चाहेंगे।

calender

टी20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को महामुकाबलें के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें तैयार हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं और रोहित पिछले टी20 विश्व कप की हार को भुलाकर इस बार पाक से बदला लेना चाहेंगे। इसको लकर कप्तान रोहित शर्मा नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। रोहित के सामने पाकिस्तान के पेस अटैक में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ जैसे शानदार गेंदबाजों का सामना करने की चुनौती होगी।

जिसको लेकर रोहित अब खास तरह की ट्रेनिंग ले रहें हैं। ट्रेनिंग सेसन के दौरान रोहित को लेफ्ट और राइट फास्ट थ्रो-डाउन थ्रोअर्स का सामना करते हुए देखा गया है। जिसके बाद साफ हो गया है कि रोहित पाक के पेस बॉलिंग अटैक का सामना करने के लिए तैयार है। बाच अगर साल 2021 के टी20 विश्व कप की करें तो रोहित को पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने आउट किया था लेकिन इस रोहित शाहीन के खिलाफ अलग ही रणनीति बनाकर मैदान पर उतरेंगे।

हालांकि, पिछले काफी समय से रोहित का ज्यादा नहीं चला है एक-दो पारी को छोड़ दे तो रोहित के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले है। एशिया कप 2022 में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा था लेकिन अब रोहित पाक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार है। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली भी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं और विराट का बल्ला पाक खिलाफ वैसे भी आग उगलता है ऐसे में 23 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

और पढ़ें..............

T20 World Cup 2022: 2 बार की T20 WC चैंपियन वेस्टइंडीज को आयरलैंड ने दिखाया बाहर का रास्ता First Updated : Friday, 21 October 2022