T20 World Cup 2022: पाक के खिलाफ मैच से पहले पंत हुए काफी उत्साहित
टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को एक रोमांचक मैच होने वाला है दोनों टीमें इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है और हो भी क्यों न यह मैच ही ऐसा है इस मैच में रोमांच अपने ही चरम पर होता है। वहीं इस मैच को लेकर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी काफी उत्साहित है
टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को एक रोमांचक मैच होने वाला है दोनों टीमें इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है और हो भी क्यों न यह मैच ही ऐसा है इस मैच में रोमांच अपने ही चरम पर होता है। वहीं इस मैच को लेकर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी काफी उत्साहित है हालांकि उनको इस मैच के लिए मौका मिलेगा या नहीं इस बात से अभी पर्दा नहीं उठ पाया है क्योंकि भारतीय टीम में इस बार दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है और दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद माने जाते है।
वहीं इस मैच से पहले ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप की वेबसाइट के हवाले से कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है। इस मैच को लेकर लेकर आपके आसपास हमेशा एक तरह का उत्साह होता है। सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि प्रशंसकों और सभी की भावनाएं जुड़ी होती हैं। जब आप मैदान पर पहुंचते हैं तो अलग तरह का माहौल होता है। लोग हौसला अफजाई करते हुए नजर आते हैं।
साल 2021 के टी20 विश्व कप को याद करते हुए पंत ने कहा, "उस समय भी बेहतरीन माहौल था और जब हम राष्ट्रगान गा रहे थे तब मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। पंत ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि, जब टीम दबाव में होती है तो विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज दबाव को हमेशा कम करने की कोशिश करते हैं। बैटिंग करते समय विराट कोहली हमेशा अपने साथी बल्लेबाज को पिरस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने की सलाह देते हैं। उन्हें मालूम है कि गेम को कैसे आगे लेकर जाना है। उनके साथ बैटिंग करने का अपना मजा है।
और पढ़ें.............
T20 World CUP 2022: जोश इंग्लिश की जगह ऑस्ट्रेलिया में शामिल हुआ यह खतरनाक खिलाड़ी!