टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारत- पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया, जानें मैच धुलने की स्थिति में क्या होगा

आगामी 23 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने मुकाबले पर बारिश का साया दिखता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि आगामी कुछ दिनों तक मेलबर्न मेें बादल छाए रहने के आसार हैं।

Suman Saurabh
Suman Saurabh

मेलबर्न/ नई दिल्ली: आगामी 23 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने मुकाबले पर बारिश का साया दिखता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि आगामी कुछ दिनों तक मेलबर्न मेें बादल छाए रहने के आसार हैं। बता दें कि मेलबर्न में ही भारत और पाकिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार 1:30 PM बजे मुकाबला शुरू होना वाला है। फैंस इसके लिए अस्ट्रेलिया के मेलबर्न पहुंच चुके हैं, मैच की सारी टिकटें पहले ही बिक चुकी है। बारिश की आशंका को देखते हुए फैंस की चिंता बढ़ गई है। सुबह में 85 फीसदी, शाम में 75 फीसदी और रात में 76 फीसदी बारिश की संभावना है। ऐसे में करीब एक लाख लोग जो मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में मैच देखने के लिए तैयार हैं, उनका दिल टूट सकता है।

आज दोनों टीमें मेलबर्न पहुंच चुकी है

रविवार के मुकाबले के लिए दोनों टीमें गुरुवार को मेलबर्न पहुंच चुकी है। कल से भारत और पाकिस्तान अपना नेट प्रैक्टिस शुरू करने वाली है। बता दें कि पाक मैच से पहले भारत को दो वार्म अप मैच खेलने थे जिसमें से भारत ने पहला वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर 6 रनों से जीत हासिल की है। इसके बाद बुधवार को भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलना था जो बारिश के चलते बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।

अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो क्या होगा?

आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। अगर कुछ देर के लिए बारिश होती है तो ओवर कम कर मैच खेले जाएंगे। कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है।

calender
20 October 2022, 07:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो