T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा ने किया साफ, रोक सकों तो रोक लो

वहीं टी20 विश्व कप से पहले शुक्रवार को सभी टीमों के कप्तानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। जिसमें सभी 6 टीमों के कप्तान मौजूद थे और सभी ने बारी-बारी से अपनी-अपनी टीमों की तैयारियों और रणनीतियों की जानकारी साझा की।

calender

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में अब एक दिन बचा है 16 अक्टूबर से इसका आगाज हो रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें पूरी तरह से तैयार है। हर टीम इस खिलाब को अपना बनाने के लिए एक-दूसरे से भिडेंगी। वहीं टी20 विश्व कप से पहले शुक्रवार को सभी टीमों के कप्तानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। जिसमें सभी 16 टीमों के कप्तान मौजूद थे और सभी ने बारी-बारी से अपनी-अपनी टीमों की तैयारियों और रणनीतियों की जानकारी साझा की।

इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के बारे में सभी टीमों को चेतावनी देते हुए कहा कि, सूर्य हमारे लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि वह अपने शानदार फॉर्म को यहां भी जारी रखेंगे। सूर्य अच्छी फॉर्म में हैं।वह एक आत्मविश्वास से भरा खिलाड़ी है और वह निडर होकर खेलता है। बताते चले, सूर्यकुमार की मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार है और इस साल सूर्यकुमार ने टी20 क्रिकेट में जमकर रन बटोरे है।

सूर्यकुमार ने साल 2022 में अभी तक 23 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 801 रन बनाए है। इतना ही नहीं अपनी शानदार फॉर्म के चलते सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार से काफी ज्यादा उम्मीद होगी। बताते चले, टी20 विश्व का आगाज 16 अक्टूबर से होगा ।

लेकिन पहले राउंड 1 के मैच खेले जाएंगे जिसमें से 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच शुरू होंगे जिसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की भिडंत होगी।

और पढ़ें................

T20 World cup: बुमराह की जगह मोहम्मद शमी टीम में शामिल First Updated : Saturday, 15 October 2022