T20 World Cup 2022 IND vs BAN: पर्थ में साउथ अफ्रीका के हाथों हारने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले के लिए एडिलेड पहुंच चुकी है। जहां 2 नवंबर को भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। एडिलेड पहुंचने की तस्वीरों को विराट कोहली ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें उनके साथ टीम के अन्य खिलाड़ी भी दिख रहें हैं।
रविवार को साउथ अफ्रीका के हाथों टी20 विश्व कप 2022 में मिली पहली हार को भुलाकर बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। बताते चले, विराट कोहली टी20 विश्व कप में फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहें हैं लेकिन रविवार को अफ्रीका के खिलाफ विराट का बल्ला भी खामोश रहा था। जिसके बाद एक बार फिर से विराट अपनी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। इस टी20 विश्व कप में विराट कोहली भारतीय टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है।
पहले मैच में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की मैच जीताउ पारी खेली थी वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ कोहली के बल्ले से नाबाद 62 रन निकले थे। अब एक बार फिर से विराट बांग्लादेश के खिलाफ अपना कहर बरपाते दिखाई देंगे। तस्वीरों को शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा ''टचडाउन एडिलेड।'' भारतीय टीम अभी 2 मैच जीतकर ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
और पढ़ें...........
AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से दी मात, प्वाइंट्स टेबल में मिला फायदा First Updated : Monday, 31 October 2022