T20 World Cup 2022: मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया, जिम्बाब्वे से होगा अगला मैच
IND vs ZIM: रविवार 6 नवंबर को भारतीय टीम का मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ होगा। भारत के लिए यह मैच काफी अहम है अगर भारतीय टीम को टी20 विशेव कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसको यह मैच हर हाल में जीतना होगा। जिसके लिए आज भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है।
IND vs ZIM: रविवार 6 नवंबर को भारतीय टीम का मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ होगा। भारत के लिए यह मैच काफी अहम है अगर भारतीय टीम को टी20 विशेव कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसको यह मैच हर हाल में जीतना होगा। जिसके लिए आज भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है। जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिलहाल भारतीय टीम ग्रुप-2 में 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है लेकिन उसका नेट रनरेट साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान से कम है इस लिए भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना है।
इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। इससे पहले भारतीय टीम ने एडिलेड में बांग्लादेश को डक वर्थ लुईस नियम के हिसाब से 5 रनों से हराया था। मेलबर्न के लिए फ्लाइट से पहुंची टीम इंडिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को मोहम्मद सिराज रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वे बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों के पास जाकर बातचीत करते हुए दिखाई दिए।
Adelaide ✅
— BCCI (@BCCI) November 4, 2022
Hello Melbourne 👋#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/wpuLMSBCTH
बताते चले, भारतीय टीम शानदार फॉर्म में टीम का हर खिलाड़ी इस मेगा टूर्नामेंट में टीम को जीताने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। वहीं, अब सभी की निगाहें भारत और जिम्बाब्वे के मैच पर टिकी है। भारत अगर इस मैच जीत जाती है तो वह टॉप बरकार रहेगी और सेमीफाइनल में भी पहुंच जाएगी।
वहीं अगर भारतीय टीम इस मैच को हारती है तो उसकी मुश्किलें फिर बढ़ सकती है। क्योंकि ऐसे में अगर पाकिस्तान बांग्लादेश से जीत जाता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे और नेट रनरेट के हिसाब से फिर भारत नहीं पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। हालांकि, भारतीय टीम ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने देना चाहेगी।
और पढ़ें................
AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से हराया, राशिद खान ने जीता सबका दिल