टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को मेलबर्न में हराने के बाद भारतीय टीम सिडनी पहुंच चुकी है। छोटी दिवाली पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 4 विकेट से हराया था। जिसके बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपने-अपने परिवार संग दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारी में थे। लेकिन अचानक टीम इंडिया के हेड कोच और कप्तान रोहित शर्मा का एक मैसेज सभा खिलाड़ियों को आया। कोच और कप्तान ने टीम के सभी खिलाड़ियों को कहा कि, हमें कुछ भी बढ़-चढ़कर नहीं करना है।
दरअसल पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी दिवाली का सेलिब्रेशन बड़े धूमधाम से करने के लिए तैयार थे। जिसके बाद सभी खिलाड़ी डिनर में भी शामिल होने वाले थे। उससे पहले कोच द्रविड और कप्तान रोहित शर्मा का मैसेज आया कि, हमें पाकिस्तान पर जीत के बारे में नहीं सोचना है. हमारा लक्ष्य इससे बड़ा है और हमें उसे ध्यान में रखना है। वहीं भारतीय टीम अब मेलबर्न में पाक पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद सिडनी पहुंच गई है।
27 अक्टूबर को अब भारतीय टीम का मुकाबला नीदरलैंड के साथ होना है। टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही है जिसको टीम आगे भी जारी रखना चाहती है इसी को लेकर टीम अब बड़े लक्ष्य पर फोकस कर रही है। इसी को देखते हुए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को यह नसीहत दी गई है। First Updated : Tuesday, 25 October 2022