T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, मैदान पर बहाया जमकर पसीना
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी थी जिसके बाद अब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही अभ्यास करना शुरु कर दिया है।
T20 World Cup : टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी थी जिसके बाद अब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही अभ्यास करना शुरु कर दिया है। बताते चले, 16 अक्टूबर से इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है वहीं भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। शुक्रवार को टीम इंडिया ने पर्थ के वाका स्टेडियम में अभ्यास किया।
बताते चले, कोच राहुल द्रविड़ ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनका ऑस्ट्रेलिया में पहले पहुंचने का मकसद ही उनके खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई उछाल भरी पिचों को समझने का समय मिलेगा। अभ्यास सत्र के दौरान की खिलाड़ियों की तस्वीरों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बता दे, इस टी20 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम को अपने पहले मैच से पहले दो अभ्यास मैच खेलने है।
Hello and welcome to WACA 🏟 #TeamIndia are here for their first training session. pic.twitter.com/U79rpi9u0d
— BCCI (@BCCI) October 7, 2022
जिसमे से एक 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मैच 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। बताते चले, गुरुवार को भारतीय टीम अपने 14 सदस्यों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी टीम के साथ फिट होकर दीपक हुड्डा भी शामिल हुए है।
वहीं अभी तक टीम ने जसप्रीत बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी है इसक खुलासा नही किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया इस ट्रॉफी को अपने नाम करने के इरादे से खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना पहला टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।
और पढ़ें...........
IND w vs PAK w: एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से दी मात