T20 World Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

टी20 विश्व कप 2022 में इस बार ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही है और उसको अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को है लेकिन ठीक उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा कोरोना पॉजिटिव हो गए है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

टी20 विश्व कप 2022 में इस बार ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही है और उसको अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को है लेकिन ठीक उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा कोरोना पॉजिटिव हो गए है। टीम मैनेजमेंट के अनुसार जम्पा श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं, मगर क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उनके खेलने पर संशय है।

एडम जैम्पा ऑस्ट्रेलिया टीम के शानदार लैग स्पिनर है अगर वे श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हो जाते है तो टीम में उनकी जगह एस्टन एगर को शामिल किया जाएगा। लेकिन आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2022 के लिए नया नियम बनाया है जिसके अनुसार कोरोना पॉजीटिव खिलाड़ी भी मैदान पर उतर सकता है। वहीं दूसरी तरफ जैम्पा शानदार फॉर्म में है ऐसे में अगर वे श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हो गए तो ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बड़ा झटका होगा।

क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ जीतना बहुत जरुरी है क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका से हार जाता है तो उसके लिए टी20 विश्व कप में आगे की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। जो ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल नहीं चाहेगी।

और पढ़ें............

कौन होगा भारतीय टीम का अगला कप्तान?

calender
25 October 2022, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो