T20 World Cup 2022: इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई पाक की मुश्किल!

टी20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई। बता दे, नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए मोहम्मद नवाज की एक गेंद शान मसूद के सिर पर लगी।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

टी20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई। बता दे, नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए मोहम्मद नवाज की एक गेंद शान मसूद के सिर पर लगी। जिसके चलते शान मसूद चोटिल होकर अब अस्पताल पहुंच गए है। हालांकि, अभी उनकी चोट को लेकर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।

अगर चोट ज्यादा गंभीर होती है तो शान को भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पाक टीम से बाहर होना पड़ सकता है। पाक टीम के लिए यह एक बड़ा झटका भी होगा। मसूद की मौजूदा फॉर्म काफी अच्छी है और वे मिडिल ऑर्डर में पाक के लिए बेहचर पारी खेल सकते है क्योंकि पाक का मिडिल ऑर्डर बेहद खराब है जिसके चलते शान को टीम में शामिल किया गया था। वहीं इससे पहले शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी।

 

इस मैच में शान ने 27 गेंदो पर 39 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, पाकिस्तान टीम इंग्लैंड से यह मैच हार गई थी लेकिन शान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी इंप्रेस किया था। ऐसे में उनका चोटिल होना टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है। दरअसल नेट प्रैक्टिस के दौरान शान को मोहम्मद नवाज गेंदबाजी करा रहे थे कि तभी नवाज की एक गेंद शान के सिर में जा लगी जिससे वे काफी देर तो बैठे रहें। फिर उनको अस्पताल पहुंचाया गया।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag