T20 World Cup 2022: क्या कहती है प्वाइंट्स टेबल? किस टीम पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा!
शुक्रवार को टी20 विश्व कप में दो मैच होने थे जिसमें पहले मैच में आयरलैंड और अफगानिस्तान की भिडंत होनी थी तो वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला होना था। ये दोनों ही मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने थे लेकिन सुबह से ही यहां मूसलाधार बारिश हो रही थी जिसके चलते दोनों ही मैच बिना कोई गेंद डाले रद्द कर दिए गए।
शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2022 में दोनों मैच रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल पर सभी टीमों की स्थिति रोचक हो गई है। वहीं कुछ टीमों पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। बता दे, इस टी20 विश्व कप में जहां छोटी टीमें कुछ बड़ी टीमों पर भारी पड़ रही है वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का बेईमान मौसम भी कई टीमों के लिए मुशीबतें खड़ी कर रहा हैं। बता दे, शुक्रवार को टी20 विश्व कप में दो मैच होने थे जिसमें पहले मैच में आयरलैंड और अफगानिस्तान की भिडंत होनी थी तो वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला होना था।
ये दोनों ही मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने थे लेकिन सुबह से ही यहां मूसलाधार बारिश हो रही थी जिसके चलते दोनों ही मैच बिना कोई गेंद डाले रद्द कर दिए गए। जिसके बाद चारों टीमों को 1-1 अंक से सतुष्ट करना पड़ा। कई टीमों के लिए तो बारिश काफी सही मौके पर हुई है तो कई टीमों के लिए गलत मौके पर हुई है। लेकिन शुक्रवार को जहां पहले मैच में बारिश अफगानिस्तान के लिए गलत मौके पर हुई तो वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए सही मौके पर हुई।
क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें अपने-अपने पहले मैच हारकर फिलहाल मुश्किलों में है ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होता अगर इस मैच में जो भी टीम हार जाती तो उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदों को काफी बड़ा झटका लगता। लेकिन मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक मिला है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का खाता भी खुल गया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी भी प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
और पढ़ें..............
T20 World Cup 2022: बिना कोई गेंद फेंके ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच हुआ रद्द