न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पांड्या के हाथ आई कमान

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेल रही है। ठीक विश्व कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। जिसके लिए आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है।

calender

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेल रही है। ठीक विश्व कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। जिसके लिए आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं, इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है।

इसके अलावा वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ खेलना है।

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम..........

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम..........

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

और पढ़ें..............

T20 World Cup 2022: पर्थ के बाद एडिलेड पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश से होगा अगला मुकाबला First Updated : Monday, 31 October 2022