टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को लेकर BCCI ने की अहम बैठक, कोच राहुल और रोहित भी रहे मौजूद

साल 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है खासकर टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को गंवाया। जिसको लेकर आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर कोच राहुल द्रविड और कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में एक बैठक की।

calender

साल 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है खासकर टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को गंवाया। जिसको लेकर आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर कोच राहुल द्रविड और कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में एक बैठक की।

मुंबई बीसीसीआई के दफ्तर में हुई इस अहम बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, एनसीए डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण और चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा मौजूद रहे। इस बैठक में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा हुई। इस बैठक में टीम खिलाड़ियों की फिटनेस और साल 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर काफी चर्चाए हुई।

बीसीसीआई ने इस बैठक में तीन मुख्य प्रस्ताव पेश किए गए। जिसमें सबसे पहले कहा गया कि नेशनल टीम में सेलेक्शन की तैयारी के लिए अब इमर्जिंग खिलाड़ियों को घरेलू सीरीज में लगातार खेलना पड़ेगा। खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर एनसीए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात करेगी।

बता दे, साल 2022 में भारतीय टीम का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है जिसके बाद अब बीसीसीआई टी20 टीम के कोच और कप्तान में बदलाव कर सकती है। हालांकि बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर ये संकेत भी दे दिये है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या अब राहुल द्रविड की जगह पर भी कोई नया कोच लाया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें............

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान हुआ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर First Updated : Sunday, 01 January 2023