IPL 2023 में भारतीय टीम के टेस्‍ट खिलाड़‍ियों को दिया जाएगा आराम, WTC फाइनल की तैयारी को लेकर रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच WTC (विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप) फाइनल 2023 का खिताबी मुकाबला जून महीने में खेला जाएगा। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्‍ट मैच के दौरान पांचवें यानी अंतिम दिन लंच के समय यह तय हुआ कि भारतीय टीम की WTC फाइनल में जगह पक्‍की हो गई है

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

WTC FINAL 2023: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच WTC (विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप) फाइनल 2023 का खिताबी मुकाबला जून महीने में खेला जाएगा। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्‍ट मैच के दौरान पांचवें यानी अंतिम दिन लंच के समय यह तय हुआ कि भारतीय टीम की WTC फाइनल में जगह पक्‍की हो गई है। ऐसा इसलिए हुआ, क्‍योंकि न्‍यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 विकेट से करारी शिकस्त देकर रेस से बाहर कर दिया।

टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि WTC 2023 फाइनल के लिए उनकी टीम की तैयारी कैसी रहेगी। बता दें कि 31 मार्च से IPL 2023 का शुभारंभ होगा और फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है। IPL के बाद मात्र एक सप्‍ताह बचेगा कि टीम इस खिताबी मुकाबले की तैयारी कर सके।

ऐसे करेगी टीम इंडिया WTC FINAL की तैयारी -

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने बताया कि जिन भारतीय खिलाड़‍ियों की टीमें IPL के प्‍लेऑफ में जगह नहीं बना पाएंगी, वो खिलाड़ी लंदन में WTC फाइनल से पूर्व दो सप्‍ताह के लिए कंडीशनिंग कैंप में भाग लेंगे। बता दें कि भारतीय टेस्‍ट टीम के खिलाड़ियों में केवल चेतेश्‍वर पुजारा ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो IPL 2023 का हिस्‍सा नहीं हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल हमारे लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है। जो भी खिलाड़ी फाइनल में खेलने वाले हैं, हम उनके संपर्क में नियमित रूप से रहेंगे और उनके कार्यभार पर नजर रखेंगे। बता दें कि 21 मई तक करीब छह टीमें प्‍लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएंगी। ऐसे में हमारा प्रयास होगा कि जो खिलाड़ी उपलब्‍ध हो, वो जल्द से जल्द लंदन पहुंच कर ट्रेनिंग का हिस्सा बने।'

इन खिलाड़ियों का कार्यभार प्रबंधन जरूरी -

भारतीय टीम के तीन प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (गुजरात टाइटंस), मोहम्‍मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स) के कार्यभार पर नजर रखी जाएगी। भारतीय टीम के कप्‍तान ने रोहित शर्मा कहा कि, 'हम तेज गेंदबाजों के लिए कुछ लाल ड्यूक गेंदें भेजेंगे और अगर उन गेंदबाजों को इससे गेंदबाजी करने का समय मिला तो बेहतर है। लेकिन यह सब खिलाड़ी पर निर्भर रहेगा।'

बता दें कि इंग्‍लैंड में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल होता है, जबकि भारत में एसजी और ऑस्‍ट्रेलिया में कूकाबूरा का इस्‍तेमाल किया जाता है। भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'जो खिलाड़ी फाइनल में खेलेंगे, वो खिलाड़ी लंदन में पहले भी खेल चुके हैं। शायद एक या दो खिलाड़ी ही होंगे, जो यहां पर मैच नहीं खेले। वरना ज्यादातर खिलाड़‍ियों के पास विश्व के इस हिस्‍से में खेलने का पर्याप्त अनुभव हासिल है। रोहित ने कहा कि मेरा मानना है कि हमारे लिए तैयारी बेहद महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि यह फाइनल मैच है।'

calender
14 March 2023, 12:14 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो