साल 2023 रहेगा क्रिकेट के नाम, खेले जाएंगे ये बड़े टूर्नामेंट
नए साल 2023 का आज से आगाज हो गया है यह साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस साल आपको पहली बार महिला आईपीएल देखने को मिलेगा। जिसका क्रिकेट फैंस को भी काफी समय से इंतजार है। वहीं इस साल मैन्स वनडे विश्व कप भी होगा। जिसका आगाज भारत में होगा।
नए साल 2023 का आज से आगाज हो गया है यह साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस साल आपको पहली बार महिला आईपीएल देखने को मिलेगा। जिसका क्रिकेट फैंस को भी काफी समय से इंतजार है। वहीं इस साल मैन्स वनडे विश्व कप भी होगा। जिसका आगाज भारत में होगा। चलिए आपको बताते है साल 2023 में होने वाले क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट कौन-कौन से है...........
महिला आईपीएल..........
आप अभी तक मैन्स आईपीएल ही देखते आ रहे है लेकिन अब महिला आईपीएल भी होने जा रहा है। इस साल यानी 2023 में पहली बार इसका आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए महिला खिलाड़ियों में भी काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
वनडे विश्व कप.........
इस साल वनडे विशव कप का आगाज भारत में होने जा रहा है जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैंस को होता है। बता दे, साल 2011 में आखिरी बार भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप को जीता था। अब एक बार फिर से भारतीय टीम नई रणनीति के साथ इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल......
साल 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी टेस्ट सीरीजों में शानदार प्रदर्शन करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे स्थान पर है और इन दोनों टीमों के बीच ही इसका फाइल होने की पूरी उम्मीद है।
एशेज सीरीज....
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली मशहूर एशेज सीरीज का आगाज भी इस साल होने वाला है। इस बार एशेज सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। पिछली बार एशेज सीरीज का आगाज ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और ऑस्ट्रेलिया ने इसमे बाजी मारी थी।
ये खबर भी पढ़ें..............
टीम इंडिया के परफॉर्मेंस BCCI ने की अहम बैठक, कोच राहुल और रोहित भी रहे मौजूद