16 सितंबर को मैदान पर एक साथ खेलते नजर आएंगे सहवाग, जैक कैलिस समेत ये पूर्व दिग्गज
वीरेंद्र सहवाग, जैक कैलिस और सनथ जयसूर्या से लेकर कई पूर्व दिग्गज 16 सिंतबर को मैदान पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। मौका होगा लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे संस्करण का। जी हां 16 सितंबर से एलसीएल के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है।
वीरेंद्र सहवाग, जैक कैलिस और सनथ जयसूर्या से लेकर कई पूर्व दिग्गज 16 सिंतबर को मैदान पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। मौका होगा लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे संस्करण का। जी हां 16 सितंबर से एलसीएल के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है। भारत के 6 शहरों में इस लीग के मैच खेले जाएंगे। इस लीग के आयोजकों ने बताया कि 16 सितंबर को इस लीग का एक स्पेशल मैच खेला जाएगा और यह स्पेशल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।
मैच में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स की टीम आमने-सामने होगी। जानकारी के मुताबिक इस सीजन में 10 देशों की टीम हिस्सा लेंगी। सीजन में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। इसको लीग को लेकर भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि, इस साल की लीग को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित करने का फैसला किया है। लीग का आगाज 17 सितंबर को होगा और इसमें चार टीमें फ्रेंचाइजी फॉर्मेट में आपस में भिडेंगी।
ये 15 मुकाबलें भारत के 7 राज्यों में होंगे। जिसमें लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता, राजकोट, कटक और जोधपुर शामिल है। इतना ही नहीं इस लीग में पाकिस्तान के कई बड़े नाम शामिल हो सकते। जिनमें मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर शामिल है।
16 तारीख को जो स्पेशल मैच होगा उसमें भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली संभालेंगे और वर्ल्ड जाएंट्स की कप्तानी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोम मोर्गन करते हुए दिखाई देंगे। वर्ल्ड जाएंट्स टीम में हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस और सनथ जयसूर्या खेलते नजर आएंगे।
और पढ़ें...
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को सपोर्ट करना आकाश चोपड़ा को पड़ा भारी