भारत को T20 World Cup 2022 दिलायेगा यह खिलाड़ी! साबित होगा बड़ा मैच विनर

16 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने जा रहा है जिसके लिए भारतीय टीम आज सुबह ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है।

Vishal Rana
Vishal Rana

T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने जा रहा है जिसके लिए भारतीय टीम आज सुबह ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और टीम को अपने सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना टी20 विश्व कप खेलना है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को यह तय करना होगा कि बुमराह की कमी को उनका कौन सा गेंदबाज पूरी कर सकता है और उसको ही टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।

टी20 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होना है। इस मुकाबले में सभी की निगाहें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर होगी जो भारतीय टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते है। हार्दिक का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। एशिया कप 2022 में भी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार्दिक ने अकेले दम पर टीम इंडिया को मैच जीतया था। ऐसे में विश्व कप में भी भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीद होगी।

हार्दिक का हालिया फॉर्म भी काफी शानदार है। बल्ले और गेंद दोनों से ही पांड्या काफी अच्छी फॉर्म में है। इसलिए टीम और कप्तान को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद होगी। हार्दिक ने भारतीय टीम को अपने दम पर कई अहम मैच जीताये है। इसलिए वे इस बार के टी20 विश्व कप में एक शानदार फिनिशर की भूमिका टीम इंडिया के लिए निभा सकते है।

इस बार टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है रोहित की कप्तानी में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार 10 टी20 सीरीज भी अपने नाम की है। ऐसे में रोहित अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक बार फिर से चैंपियन बनाने उतरेंगे।

और पढ़ें...............

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, फॉर्मल्स में दिखे सभी खिलाड़ी

calender
06 October 2022, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो