बांग्लादेश का दौरा खत्म करने के बाद अब भारतीय टीम घर पर ही श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से होने वाली है। टी20 सीरीज में भारत का एक ऐसा खिलाड़ी है जो पिछली कई सीरीजों से टीम में तो चुना गया लेकिन डेब्यू को तरसता रहा। जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी का डेब्यू हो सकता है।
जी हां हम बात कर रहे है राहुल त्रिपाठी की। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दरअसल पिछली कई सीरीजों से राहुल को टीम में तो शामिल किया गया लेकिन वे अपना डेब्यू नहीं कर पाए। बता दे, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी बाहर रह सकते है जिसके चलते राहुल को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
दरअसल सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी शादी तैयारियों के चलते इस सीरीज से बाहर रहेंगे। इसके अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत भी टी20 सीरीज से बाहर रह सकते है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा को भी टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है जिसके बाद टीम की कमान हार्किद पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है।
इस फायदा ही राहुल त्रिपाठी को इस सीरीज में मिल सकता है और वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं। आईपीएल में राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और साल 2022 के आईपीएल सीजन में तो राहुल का बल्ला जमकर गरजा था। जि के बाद ही उनको भारत की टी20 टीम में शामिल किया था लेकिन उनको डेब्यू करने का मौका नही मिल पाया।
ये खबर भी पढ़ें...........
IND vs SL: बांग्लादेश के बाद अब श्रीलंका के साथ होगी टी20 और वनडे सीरीज, रोहित शर्मा की होगी वापसी First Updated : Tuesday, 27 December 2022