डोपिंग उल्लंघन के मामले में वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी पर लगा 4 साल का बैन

वेस्टइंडीज टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉन कैंपबेल पर डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन करने के लिए 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। डोपिंग मामले में एक तीन-सदस्यीय पैनल टीम को गठित किया गया था।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

वेस्टइंडीज टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉन कैंपबेल पर डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन करने के लिए 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। डोपिंग मामले में एक तीन-सदस्यीय पैनल टीम को गठित किया गया था। इस टीम ने पाया कि, कैंपबेल पर नमूना संग्रह करने से बचने, इनकार करने या प्रस्तुत करने में विफल है। जिसके बाद उनपर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है।

बताते चले, जॉन कैंपबेल वेस्टइंडीज के लिए ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दिये है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 20 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी20 मैच खेले है। वहीं इससे पहले अप्रैल में JADCO द्वारा जॉन कैंपबेल पर खून का नमूना नहीं देने का आरोप भी लगाया गया था।

वहीं अब कैंपबेल ने JADCO नियम 2.3 का उल्लंघन किया है। जिसके चलते ही उन पर 4 साल का बैन लगाने का फैसला किया गया है। कैंपबेल पर उल्लंघन लगाते हुए कहा गया कि, 'सबूत के आधार पर पैनल ने यह नहीं पाया कि एथलीट का डोपिंग रोधी उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया गया था। इस मामले की परिस्थितियों में एथलीट 4 साल की अवधि के लिए अपात्र है।'

और पढ़ें.............

Suryakumar Yadav के शरीर पर टैटू के पीछे का क्या है राज?

calender
08 October 2022, 02:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो