क्रिकेट से संन्यास लेंगे ट्रेंट बोल्ट, आज खेलेंगे साल का आखिरी इंटरनेशनल मैच

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। जिससे उनके फैंस हैरान है। बता दे, बोल्ट ने क्रिकेट से ब्रेक लेना का फैसला किया है।

calender

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। जिससे उनके फैंस हैरान है। बता दे, बोल्ट ने क्रिकेट से ब्रेक लेना का फैसला किया है। उन्होंने यह बड़ा कदम अपने बच्चों की देखभाल और परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देने के लिए उठाया है। बोल्ट के इस निर्णय का न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी सम्मान किया है और उनको बोर्ड के अनुबंध से भी मुक्‍त कर दिया है।

उनके इस फैसले की क्रिकेट जगत में सब तारीफ कर रहे है क्योंकि अपने परिवार के लिए उन्होंने अपने करियर को दांव पर लगा दिया है। बोल्ट आज वेस्‍टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के पहले मैच को अपने आखिरी मैच के तौर पर खेलेंगे। इस साल का उनका यह आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट अहम भूमिका निभा चुकें है और वे बड़े-बड़े टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का अहम हिस्सा रह चुके है।

न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 317 और वनडे में 169 विकेट लिए है। वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने में बोल्ट ने अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अधिकारियों से बात करते हुए बोल्ट ने कहा कि, घर पर मेरे छोटे बच्चे होने के कारण मेरा विदेश के दौरों पर जाना बेहद मुश्किल हो रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से बोलते हुए मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि, ‘‘ हम ट्रेंट के फैसले का सम्मान करते हैं। उसने पूरी ईमानदारी से तर्क दिये। हमें दुख है कि एक पूर्णकालिक अनुबंधित खिलाड़ी को गंवाना पड़ रहा है लेकिन हमारी शुभकामनायें उसके साथ है।’’

बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 78 टेस्ट, 93 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। आज जैमेका में वे वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेंगे। बताते चले, इसके बाद बोल्ट न्यूजीलैंड टीम के लिए चयन के पात्र तो जरूर होंगे लेकिन उनको इतनी प्राथमिकता नहीं मिलेगी। कीवी क्रिकेट बोर्ड ने भी बोल्ट के इस कदम की सराहना की है।

और पढ़ें

अस्पताल में भर्ती शोएब अख्तर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो First Updated : Wednesday, 10 August 2022