Virat Kohli ने टेस्ट में पूरे किए 11 साल पूर्व कप्तान के नाम है ये बड़े रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आज टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे हो गए है। इस लंबे सफर में कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

calender

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आज टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरे हो गए है। इस लंबे सफर में कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच के दौरान कोहली ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। 

कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में सात दोहरे शतक बनाए हैं जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी कप्तान द्वारा सबसे अधिक है।

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के कप्तान के रूप में 20 शतक बनाए हैं जो दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतकों के साथ कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले ग्रेग चैपल के बाद दूसरे कप्तान बने।

विराट कोहली के नाम 68 टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई करने का रिकॉर्ड है।

टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करते हुए विराट कोहली की जीत का प्रतिशत 60 है। कोहली ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दिलाई है। First Updated : Monday, 20 June 2022