वानखेड़े स्टेडियम सचिन तेंदुलकर को देगा खास तोहफा, पूर्व दिग्गज ने जताई खुशी

सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था जिसके बाद अब वानखेड़े स्टेडियम सचिन तेंदुलकर को एक खास तोहफा देने वाला है। जानकारी के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम ने सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू लगाने का फैसला किया है। बता दें, इस मैदान से सचिन का काफी यादें जुड़ी है और यहां पर उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है।

Vishal Rana
Vishal Rana

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 10 साल का समय हो चुका है। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने काफी क्रिकेट खेला और ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए जिनको आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। सचिन इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

बता दें, सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था जिसके बाद अब वानखेड़े स्टेडियम सचिन तेंदुलकर को एक खास तोहफा देने वाला है। जानकारी के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम ने सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू लगाने का फैसला किया है। बता दें, इस मैदान से सचिन का काफी यादें जुड़ी है और यहां पर उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है।

अपने करियर की शुरुआत भी सचिन ने इसी मैदान से की थी और अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी सचिन ने वानखेड़े स्टेडियम पर ही खेला था। इतना ही नहीं साल 2011 में भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को इसी मैदान पर हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब इस मैदान सचिन का स्टैच्यू लगाने का फैसला किया गया है।

वानखेड़े स्टेडियम की तरफ से सचिन तेंदुलकर को ये खास तोहफा उनके 50वें जन्मदिन पर मिल सकता है। बता दें, इस मैदान पर यह किसी का पहला स्टैच्यू होगा। मैदान पर सचिन के नाम का स्टैंड पहले से ही जिसके बाद इब उनका स्टैच्यू भी यहा होगा।

इसको लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमोल काले ने बताया कि, "हम सभी जानते है कि सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट में अपना कितना योगदान दिया है और वे भारत रत्न भी है इसको लेकर हमारी उनसे बात हो चुकी है और उन्होंने इसकी मंजूरी भी दे दी है।"

वानखेड़े की तरफ से मिलने वाले इस खास तोहफे पर खुशी जाहिर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, "मुझे बहुत खुशी हो रही है, यही से मेरा करियर शुरू हुआ था। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है इस जगह से मेरी बहुत ही खास चीजें जोड़ी हुई हैं। इस जगह पर मेरी प्रतिमा बनेगी ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है।"

calender
28 February 2023, 03:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो