ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान बन सकते हैं वॉर्नर!

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर साल 2018 में बॉल टेपरिंग के मामले में कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड वॉर्नर पर लगे इस प्रतिबंध को हटाकर उन्हें ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम का कप्तान बना सकता है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर साल 2018 में बॉल टेपरिंग के मामले में कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड वॉर्नर पर लगे इस प्रतिबंध को हटाकर उन्हें ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम का कप्तान बना सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कोई अंतरिम फैसला नही लिया है। लेकिन क्रिकेट गलियारे में खबरें तेज हो गई है कि वॉर्नर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले कप्तान होने वाले है।

साल 2018 में लगा था प्रतिबंध

साल 2018 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में टेस्ट मैच हुआ था। इस मैच के दौरान ही उस वक्त के ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ उपकप्तान डेविड वॉर्नर और ओपनिंग बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया था। जिसके बाद स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई थी और डेविड वॉर्नर पर कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।

वहीं अब एरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे में अपने नए कप्तान की तलाश है जिसमें अब वॉर्नर के नाम की चर्चा तेजी से हो रही है। डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी क्रिकेट खेला है और उनके उपर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड इस प्रतिबंध को हटाकर उनको वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का अगला कप्तान घोषित कर सकती है। फिलहाल नियमों के हिसाब से वॉर्नर कप्तान नही बन सकते है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को इस नियम में बदलाव करना पड़ेगा।

और पढ़ें...............

वार्मअप मैच में भारत को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने दी शिकस्त, विश्व कप से पहले टीम की बढ़ी मुश्किलें

calender
13 October 2022, 09:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो