आखिर कब मैदान पर लौटेंगे ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी हो सकते है बाहर

आखिर कब ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी होगी। स्पोर्ट्स डॉक्टरों का कहना है कि पंत को ठीक होने में लगभग 5 से 6 महीने का समय लग सकता है। आपको बता दे, इस बार पंत आपको आईपीएल में भी नही देखने को मिलेंगे। इसके बाद अब फरवरी में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत के खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ।

calender

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भीषण रोड़ एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दे, पंत दिल्ली से अपने होम टाउन रुड़की जा रहे थे इस दौरान वे खुद ही गाड़ी चला रहे थे। इस भीषण सड़क हादसें में उनकी कार भी जलकर खाक हो गई। बता दे, पंत के सिर, पीठ, हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई है। उनके फैंस पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है और वे जल्द ही उनको क्रिकेट मैदान पर देखना चाहते है।

अब सवाल ये उठता है कि आखिर कब ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी होगी। स्पोर्ट्स डॉक्टरों का कहना है कि पंत को ठीक होने में लगभग 5 से 6 महीने का समय लग सकता है। आपको बता दे, इस बार पंत आपको आईपीएल में भी नही देखने को मिलेंगे। इसके बाद अब फरवरी में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत के खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ। बता दे, फरवरी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर होगी यहां दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जीयेगी।

माना जा रहा है कि इस सीरीज तक पंत का पूरी तरह से फिट हो पाना काफी मुश्किल है ऐसे में उनकी जगह टेस्ट टीम में किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है यह भी बड़ा सवाल खड़ा होता है। इस सीरीज से पहले अगर पंत पूरी तरह से फिट नही होते है तो उनकी जगह लेने के लिए ईशान किशन, केएस भरत और उपेंद्र यादव का नाम सामने आ रहा है।

ये तीनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर टीम में इन तीनों खिलाड़ियों में से किसको मौका मिलता है या फिर उससे पहले पंत फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे। खैर अभी तो पूरा देश ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें.............

श्रीलंका सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात First Updated : Sunday, 01 January 2023