जहां एक तरफ पाक-अफगानिस्तान के फैंस आपस में भिड़े तो वहीं IND-AFG मैच में दिखा भाईचारा
गुरुवार को एशिया कप 2022 में सुपर-4 का आखिरी मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। यह दोनों टीमों के लिए महज एक औपचारिकता था। इस मैच को भारतीय टीम ने 101 रन से जीत लिया था।
गुरुवार को एशिया कप 2022 में सुपर-4 का आखिरी मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। यह दोनों टीमों के लिए महज एक औपचारिकता था। इस मैच को भारतीय टीम ने 101 रन से जीत लिया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 212 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर रखा था। विराट कोहली ने इस मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। 53 गेंद पर विराट ने अपना शतक पूरा किया था।
विराट ने 61 गेंद में 122 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच में यह विराट का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक था। वहीं इस मैच भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और भारत ने इस मैच को 101 रन से जीत लिया। इससे पहले अफगानिस्तान का मैच पाकिस्तान से हुआ था। इस मैच को अफगानिस्तान हार गया था। इस मैच में सबने कई ऐसी घटनाएं देखी थी जिससे हर कोई हैरान था।
Spirit of brotherhood. Afghan and Indian fans during #AFGvsIND cricket match. 🇦🇫🇮🇳 pic.twitter.com/UweUaAwUwi
— Habib Khan (@HabibKhanT) September 9, 2022
पहले तो मैदान पर पाक और अफगानिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। फिर उसके बाद स्टेडियम में दोनों देशों के फैंस के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा। वीडियो में देखा गया कि अफगानिस्तान के दर्शकों ने पाक के दर्शकों को जमकर पीटा।
Scenes after the Match🤨
— Burhan Ilyas(official) (@burhan98f) September 7, 2022
Afghani hain hi namak haram.
Haar bardast nai hui to larny py aa gay.😐#PCB should take notice see what happened after the match.@TheRealPCBMedia@TheRealPCB#AFGvsPAK#Afghanistan #NaseemShah #UrvashiRautela pic.twitter.com/Y2l1x3TzdB
वहीं भारत और अफगानिस्तान के मैच में तस्वीर एक दम ही बदल गई। गुरुवार को खेले गए मैच में हमने देखा कि कैसे दोनों टीमों के प्रशंसक एक-दूसरे को गले लगाते दिखे। दोनों देशों के समर्थकों का आपस में ऐसे सौहार्द का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।