कौन होगा भारतीय टीम का अगला कप्तान

टी20 विश्व कप 2022 में इस बार भारतीय टीम का शानदार आगाज रहा है। भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी हार दी। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबका दिल जीता और भारतीय टीम को अपने दम पर मैच जिताया था। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

calender

टी20 विश्व कप 2022 में इस बार भारतीय टीम का शानदार आगाज रहा है। भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी हार दी। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबका दिल जीता और भारतीय टीम को अपने दम पर मैच जिताया था। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

पांड्या ने पाक के खिलाफ मैच में पहले गेंद से कमाल किया और फिर बल्ले से शानदार पारी खेली। जिसके बाद हार्दिक का भारतीय टीम का अगला कप्तान बनने की अफवाहें उड़ने लगी है। पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस तो हार्दिक को अभी से भारतीय टीम का अगला कप्तान बनने के रूप में देख रहे है। हार्दिक को लेकर पाक के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि, हार्दिक पांड्या को अगर आप देखें तो पहली दफा उन्होंने शायद आईपीएल में कैप्टेंसी की है और जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया, वो शानदार था।

मिस्बाह ने कहा कि, उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी जीती। उससे अंदाजा होता है कि उन्होंने दवाब को कैसे हैंडल किया। खासतौर पर उनका भी रोल टीम में फिनिशर का है और एक फिनिशर आप टीम में तभी हो सकते हैं जब आप मेंटली स्ट्रॉन्ग हो और एक सेफ्ल बिलीफ हो। इस बार आईपीएल 2022 में भी हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी के दम पर गुजरात को पहली बार ही आईपीएल का चैंपियन बनाया। जिसके बाद से हार्दिक की कप्तानी की क्रिकेट जगत में काफी तारीफें भी होने लगी है।

और पढ़ें............

T20 World Cup 2022: पाक को हराने के बाद सिडनी पहुंची टीम इंडिया, दिवाली पार्टी पर लगा ब्रेक First Updated : Tuesday, 25 October 2022