इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच वेलिंग्टन में खेला जा रहा है इस रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी से विलियमसन के नाम एक खास उपलब्धि भी हो गई है जिसके चलते उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर को भी पछाड़ दिया है।
मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन ने 132 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम था। केन विलियमसन ने 92 टेस्ट मैचों में 53.33 की औसत से 7787 रन बना लिए है इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक निकले है विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है।
न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम था रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 7683 रन बनाए थे। बता दें, विलियमसन की यह पारी काफी अहम समय में आई है इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया क्योंकि इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 435 रन बनाए थे लेकिन न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रनों पर ही ढेर हो गई थी जिसके हिसाब से इंग्लैंड को 226 रनों की लीड मिल गई थी।
इसके बाद इंग्लैंड से मिले फॉलोऑन के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 483 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन 132, टॉम लॉथम 83, टॉम ब्लैनडल 90, कॉन्वे 61 और मिचेल ने 54 रनों की पारी खेली।
वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जैक लीच ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए है। खबर लिखे जाने तक मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड द्वारा मिले 258 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट खोकर 48 रन बनाए लिए है। मैच को जीतने के लिए अभी इंग्लैंड को 210 रनों की जरुरत है। First Updated : Monday, 27 February 2023