इस साल होगी महिला IPL की शुरुआत, जल्द लग सकती है टीमों पर बोली
साल 2023 क्रिकेट के लिहाज से काफी अहम होने वाला है इस साल कई बड़े टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे। वहीं इसी साल पहली बार महिला आईपीएल की भी शुरुआत होने वाली है। बता दे, साल 2022 में बीसीसीआई के उस समय के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की घोषणा की थी।
साल 2023 क्रिकेट के लिहाज से काफी अहम होने वाला है इस साल कई बड़े टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे। वहीं इसी साल पहली बार महिला आईपीएल की भी शुरुआत होने वाली है। बता दे, साल 2022 में बीसीसीआई के उस समय के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की घोषणा की थी।
बता दे, अब जल्द ही इसको लेकर टीमों पर बोली बोली लग सकती है जिसका पूरा रोडमैप भी बोर्ड की तरफ से तैयार किया जा चुका है। बीसीसीआई ने इसको लेकर एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि, "टीमों को खरीदने के लिए इच्छुक लोग 21 जनवरी तक टेंडर को भर सकते है।"
बीसीसीआई के मुताबिक, "टीमों को खरीदने में रूचि रखने वालों को 5 लाख रूपए के साथ 21 जनवरी तक नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा। यह 5 लाख नॉन रिफंडेबल होंगे।" जानकारी के मुताबिक महिला आईपीएल में कुल 6 टीमें हो सकती है जिनको लेकर जल्द ही बोली लग सकती है।
इसके अलावा पुरुष आईपीएल की फ्रेंचाइजी भी महिला आईपीएल के लिए टीम पर बोली लगाने में उत्सुक दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, पुरुष आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान, मुंबई और कोलकाता आदि महिला आईपीएल के लिए टीम को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा रही है।
बता दे, बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए यह अहम फैसला लिया था। जिसकी अब शुरुआत होने वाली है। बताया जा रहा है कि साल 2023 के पुरुष आईपीएल के बाद ही महिला आईपीएल की शुरुआत हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें.............
परफेक्ट कप्तान हार्दिक पांड्या! नए साल पर दिया टीम को जीत का तोहफा