Women's T20 WC 2023: अगले मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए क्या कहते है आंकड़े

इन दिनों साउथ अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप खेला जा रहा है इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होगा।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

Women's T20 WC 2023: इन दिनों साउथ अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप खेला जा रहा है इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जिसके बाद अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होगा।

भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन में न्यूलैंड्स के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 6.30 बजे शुरु होगा। फिलहाल भारतीय टीम इस मैच की तैयारियों में जुटी है वेस्टइंडीज को टीम इंडिया बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

हालांकि इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसको अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब पिछली हार को भुलाकर वेस्टइंडीज भी भारत के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतना चाहेगी लेकिन ये उतना आसान नहीं होने वाला है।

अगर टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डाले तो हमेशा से भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है टी20 क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 मैच खेले गए है जिनमे से 12 में भारत और 8 में वेस्टइंडीज ने बाजी मारी है टी20 रैंकिंग की बात करे तो यहां भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। बता दें, इस बार भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा है इस ग्रुप में भारत के साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमें भी शामिल है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़,पूजा वस्त्राकर, राधा यादव।

calender
14 February 2023, 12:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो