बड़े उलटफेर के साथ हुआ विमेंस T20 विश्व कप का आगाज, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को हराया

आईसीसी विमेंस T20 विश्व कप 2023 का आगाज एक बड़े उलटफेर के साथ हुआ। T20 रैंकिंग में 8वें पायदान पर स्थित श्रीलंका की टीम ने नंबर चार पर विराजमान साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से धुल चटा दी

आईसीसी विमेंस T20 विश्व कप 2023 का आगाज एक बड़े उलटफेर के साथ हुआ। T20 रैंकिंग में 8वें पायदान पर स्थित श्रीलंका की टीम ने नंबर चार पर विराजमान साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से धुल चटा दी। इसी के साथ मेजबान साउथ अफ्रीका को हार के साथ विश्व कप का आगाज करना पड़ा।

बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 20 ओवरों में 130 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 126 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

बता दें कि यह मौका पहला मौका नहीं था जब विमेंस विश्व कप में मेजबान टीम को हार के साथ आगाज करना पड़ा हो। इससे पहले हुए दो विश्व कप में भी मेजबान टीम टूर्नामेंट का शुरूआती मुकाबला हारी थीं। ऑस्ट्रेलिया को 2020 के विश्व कप में तो न्यूजीलैंड को 2023 में हार के साथ आगाज करना पड़ा था।

अगर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। श्रीलंका की शुरुआत तो कुछ खास नहीं रही मगर कप्तान अट्टापट्टू और विशमी गुणरत्ने के बीच हुई 86 रनों की साझेदारी ने टीम को 129 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाई।

कप्तान अट्टापट्टू ने 50 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 68 रन तो गुणरत्ने ने 35 रनों का मत्वपूर्ण योगदान दिया। इनके अलावा अन्य कोई बैट्समैन दही का आकड़ा नहीं पार कर पाईं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम पर श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसा और लगातार अंतराल में विकेट गिरने के कारण टीम कभी असहज नजर आई। लौरा वोल्वार्ड्ट, मरिजैन कप्प और सुने लूस के सस्ते में आउट होने के बाद श्रीलंका ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली थी।

calender
11 February 2023, 11:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो