Womens Asia Cup 2022: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर जीता खिताब
Womens Asia Cup 2022: शनिवार को महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।
Womens Asia Cup 2022: शनिवार को महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर 9 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक न चली। श्रीलंका की तरफ से रणवीरा ने सबसे ज्यादा 18 रन की पारी खेली।
अपनी पारी के दौरान श्रीलंका की पूरी टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रेनुका सिंह ने 3 ओवर में 5 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवांड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट हासिल किए। 70 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 25 गेंदो पर 6 चौके और 3 शानदार छक्कों की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली।
1⃣3⃣ Wickets
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 15, 2022
9⃣4⃣ Runs
For her brilliant all-round performance, @Deepti_Sharma06 wins the Player of the Tournament award. 🙌 🙌#TeamIndia | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/cyPBUWuaRK
इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 11 रन बनाकर नाबाद रही। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली रेनुका सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा दीप्ति शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। एशिया कप 2022 में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा ने 6 पारियों में 217 रन बनाए इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 70 रन रहा। इसके अलावा भारत की तरफ से गेंदबाजी करते 8 मैचों में सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किए।
और पढ़ें..............
T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा ने किया साफ, 'रोक सकों तो रोक लो'