Womens Asia Cup T20 2022 Final: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है प्लेइंग XI

विमेंस एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है

IND W vs SL W Final, Live Score: विमेंस एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। श्रीलंका की टीम फाइनल में बिना किसी बदलाव के साथ उतरेगी।

वहीं हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है, राधा यादव की जगह दयालन हेमलता को टीम में जगह मिली है। भारत की नजरें रिकॉर्ड 7वें खिताब पर होगी। वहीं श्रीलंका पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी।

दोनों टीमों के फाइनल में हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो भारत ने चार बार इस टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें आज एक बार फिर इतिहास को दोहराने पर होगी। भारतीय समयानुसार यह मैच 1 बजे शुरू हो गया, वहीं टॉस 12 बजकर 30 मिनट पर हो चुका है।

भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मैच प्लेइंग XI -

भारत विमेंस (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (सी), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

श्रीलंका विमेंस (प्लेइंग इलेवन): चमारी अथापथु (सी), अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), हर्षिता मडवी, हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया

calender
15 October 2022, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो