WPL 2023 Auction: ऑक्शन की हुई शुरुआत, स्मृति मंधाना पर RCB ने खर्च किए 3.40 करोड़ रुपये

इस साल पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन करने जा रही है जिसके लिए आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस दौरान बोली में 246 भारतीय खिलाड़ी और 163 विदेशी खिलाड़ियों के नाम होंगे। इस ऑक्शन में स्मृति मंधाना पर पैसो की जमकर बारिश हुई है बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

इस साल पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन करने जा रही है जिसके लिए आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस दौरान बोली में 246 भारतीय खिलाड़ी और 163 विदेशी खिलाड़ियों के नाम होंगे। इस ऑक्शन में स्मृति मंधाना पर पैसो की जमकर बारिश हुई है बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) में स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलती हुई नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मंधाना को इस सीजन में कप्तानी भी सौंप सकती है। बता दें, स्मृति मंधाना को टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 112 टी20 मैच खेले है और टी20 क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 123 से उपर का है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वीमेंस बिग बैश लीग में मंधाना के काफी क्रिकेट खेला है इस लीग में उन्होंने 38 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 780 रन बनाए है।

बता दें, स्मृति मंधाना टी20 क्रिकेट में लंबी और शानदार पारी खेलने में माहिर है और कप्तानी करने के लिए भी काफी परफेक्ट है। इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंधाना पर इतने पैसे खर्च करके उनको टीम में शामिल किया है। बता दें, इस ऑक्शन के लिए 1525 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था जिनमे से ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस बोली में खर्च करने के लिए प्रत्येक टीम के पास 12 करोड़ रुपये की राशि होगी। कोई भी टीम 7 विदेशी खिलाड़ी से ज्यादा नहीं खरीद सकेगी, एक टीम न्यूनतम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों की पर्स वैल्यू 12 करोड़ रुपये रखी है। कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। कैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज 50, 40 और 30 लाख रुपये रखी गई है।

calender
13 February 2023, 03:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो