WPL Auction 2023: विदेशी खिलाड़ियों पर भी हो रही पैसों की बरसात, ये खिलाड़ी हुई मालामाल

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में स्मृति मंधाना अभी तक सबसे महंगी बिकी है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल कर लिया है। तो वहीं इस ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बरसात हो रही है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

WPL Auction 2023: इस साल पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन करने जा रही है जिसके लिए आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में खिलाड़ियों पर बोली लगाई जी रही है। अभी तक महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में स्मृति मंधाना अभी तक सबसे महंगी बिकी है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल कर लिया है। तो वहीं इस ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बरसात हो रही है।

1. शबनीम इस्माइल

यूपी वॉरियर्स ने साउथ अफ्रीका की शबनीम इस्माइल को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के साथ जमकर संघर्ष किया। शबनीम इस्माइल को खरीदने को लेकर यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में यूपी की टीम ने बाजी मार ली। यूपी वॉरियर्स ने शबनीम इस्माइल को 1 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है। इस ऑक्शन में शबनीम की बेस प्राइज 40 लाख रुपये थी लेकिन अब उनपर 1 करोड़ रुपये की बरसात हो चुकी है।

बता दें, शबनीम साउथ अफ्रीका की राइट आर्म मिडियम फास्ट गेंदबाज हैं इसके अलावा शबनीम साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी भी हैं। टी20 क्रिकेट में भी उनके काफी शानदार आंकड़े है उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 108 टी20 मैचों में 116 विकेट अपने नाम किए है।

2. नेट सिवर

साउथ अफ्रीका की शबनीम के अलावा इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेट सिवर पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई है। मुंबई इंडियंस ने नेट सिवर को 3.2 करोड़ रुपये की रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स ने भी नेट सिवर को खरीदने की काफी कोशिश की थी लेकिन आखिर में मुंबई ने इसमे बाजी मारी।

3. ऐश्ली गार्डनर

दुनिया की नंबर 1 ऑलराउंडर और ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक खिलाड़ी एश्ली गार्डनर पर ऑक्शन में गुजरात ने जमकर पैसा लुटाया है। गुजरात जायंट्स ने एश्ली गार्डनर को 3.2 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है।

calender
13 February 2023, 05:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो