WPL 2023: किरण नवगिरे ने चीते जैसी रफ्तार में डाइव लगाकर लपका शानदार कैच, बल्लेबाज शेफाली वर्मा को नहीं हुआ यकीन
यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी किरण नवगिरे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे WPL 2023 (महिला प्रीमियर लीग) के पांचवें मुकाबले में अपनी बेहतरीन और शानदार फील्डिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है
WPL 2023 DC vs UP Warriors: यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी किरण नवगिरे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे WPL 2023 (महिला प्रीमियर लीग) के पांचवें मुकाबले में अपनी बेहतरीन और शानदार फील्डिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में खूब रन बटोरे, मगर पारी के 6.3 ओवर में किरण नवगिरे ने शेफाली वर्मा का बेहद शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
WHAT. A. GRAB!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2023
Safe hands ft. Kiran Navgire ✅
Follow the match 👉 https://t.co/Yp7UtgDkCN#TATAWPL | #DCvUPW | @UPWarriorz pic.twitter.com/Hw1KKX4oTB
किरण नवगिरे ने पकड़ा बेहद शानदार कैच -
बता दें कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम की सलामी विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बेहद शानदार शुरुआत की और कप्तान मेग लैनिंग के साथ एक अच्छी साझेदारी का नजारा पेश किया। आपको बता दें कि सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्ग्रा की गेंद पर शेफाली वर्मा ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर एक सुंदर शॉर्ट खेला, मगर उस गेंद पर किरण नवगिरे ने बेहद शानदार डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा।
सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बताते चलें कि इस दौरान शेफाली वर्मा 14 गेंदों पर महज 17 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौटीं, जिसमें शेफाली वर्मा का स्ट्राइक रेट 121.42 रहा। अगर बात करें किरण नवगिरे की पर्सनल जिंदगी के बारे में तो आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्म लेने वाली किरण नवगिरे की क्रिकेटिंग जर्नी बिल्कुल आसान नहीं रही है।
बता दें कि किरण नवगिरे के पिता किसान और मां एक हाउस वाइफ है। वहीं 28 वर्षीय किरण नवगिरे क्रिकेट खेलने से पहले रिले रेस, जैवलिन थ्रो और शॉटपुट जैसे स्पोर्ट्स में भी मेडल अपने नाम कर माता पिता का नाम रोशन कर चुकी है।