WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने पहले सीजन के हरमनप्रीत कौर को बनाया टीम का कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है। पहली सीजन की शुरुआत गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच से होगा। दोनों टीमों के बीत पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। जिसके लिए आज मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है। बता दें, पहले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत को अपना कप्तान चुना है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है। पहली सीजन की शुरुआत गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच से होगा। दोनों टीमों के बीत पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। जिसके लिए आज मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है। बता दें, पहले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत को अपना कप्तान चुना है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हरमनप्रीत कौर ने अभी तक 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली हरमनप्रीत कौर पुरुषों और महिला खिलाड़ियों में पहली खिलाड़ी बन गई है हरमनप्रीत को टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव भी है। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने हरमनप्रीत कौर को ऑक्शन के दौरान 1 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च करके टीम में शामिल किया था जिसके बाद अब उनको टीम ने बड़ी जिम्मदारी सौंपी है।

हाल ही में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाने के बाद फ्रेंचाइजी की मालिक नीता अंबानी ने खुशी जाहिर की है। इस दौरान नीता अंबानी ने कहा कि, "हमें हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान बनाते हुए काफी खुशी हो रही है।

राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कई रोमांचक जीत टीम को दिलाई है। मुझे पूरा विश्वास है शार्लोट और झूलन के समर्थन से हमारी टीम भी मैदान पर बेहतर खेल दिखाने में सक्षम होगी।" BCCI ने महिला आईपीएल के पहले संस्करण के लिए शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया है। पहले संस्करण में कुल 5 टीमें 22 मुकाबले खेलेंगी, जिसमें से सारे मुकाबले मुंबई के दो स्टेडियम ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

वहीं इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें मुंबई इंडियंस, रॉय चैंलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स उतरेंगी, जिनके बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। बता दें कि महिला आईपीएल के पहले सीजन में कुल 20 लीग मुकाबले और दो प्लेऑफ मुकाबले होंगे, जो 23 दिनों के दौरान में खेले जाएंगे। वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 4 डबल हेडर होंगे, मतलब एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला डबर हेडर होगा, जो दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, तो वहीं, दूसरा मुकाबला शाम को 7:00 बजे से खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस की टीम इस प्रकार है

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमिलिया कर, नाट सिवर, यस्तिका भाटिया, पूजा वस्‍त्राकर, अमनजोत कौर, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, दारा गुजराल, हेली मैथ्‍यूज, साईका इशाक, हुमाएरा काजी, क्‍लोए ट्रायोन, प्रियंका बाला, नीलम बिश्‍ट, सोनम यादव और जिंतामनी कलिटा।
calender
01 March 2023, 06:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो