WPL 2023: RCB ने सानिया मिर्जा को सौंपी अहम जिम्मेदारी, अब क्रिकेट में दिखेगा टेनिस स्टार का जलवा

महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारत की पूर्व स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सानिया मिर्जा को टीम का मेंटोर बनाया है। सानिया मिर्जा को टीम का मेंटोर बनाना कुछ हद तक चौंकाने वाला है खुद सानिया भी इसको लेकर थोड़ी आश्चर्यचकित हुई।

calender

WPL 2023: सोमवार को महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ीयों पर दस राउंड में बोली लगी। इस बोली में 448 खिलाड़ियों के नाम थे जिनमे से 87 खिलाड़ियों पर सभी पांच फ्रेंचाइजियों ने 59.50 करोड़ रुपए खर्च किए है। इस दौरान ऑक्शन में 47 भारतीय खिलाड़ी और 30 विदेशी खिलाड़ी बिके। इस ऑक्शन में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीम ने इन खिलाड़ियों पर बोली लगाई।

वहीं महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारत की पूर्व स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सानिया मिर्जा को टीम का मेंटोर बनाया है। सानिया मिर्जा को टीम का मेंटोर बनाना कुछ हद तक चौंकाने वाला है खुद सानिया भी इसको लेकर थोड़ी आश्चर्यचकित हुई। लेकिन वे इस जिम्मेदारी के लिए काफी उत्साहित भी है।

एक इंटरव्यू के दौरान सानिया मिर्जा ने बताया कि, "मुझे जब इस भूमिका को लेकर पूछा गया तो मैं थोड़ा आश्चर्यचकित जरूर हुई थी लेकिन इसके लिए काफी उत्साहित हूं। मैं युवा लड़कियों को यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि वह खेल को भी अपने करियर के तौर पर अपना सकती हैं। मैं युवा खिलाड़ियों को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि चाहे कितने भी लोग आपके खिलाफ क्यों ना हों लेकिन आप यदि अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान लगाएंगी तो उसे हासिल भी करने में कामयाब होंगी।"

सानिया मिर्जा ने इसी साल हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन के बाद टेनिस से संन्यास ले लिया था। इस ऑस्ट्रेलिया ओपन में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में उनको हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब सानिया क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है।

बता दें, महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में स्मृति मांधना, ऋचा घोष, एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), हेदर नाइट (इंग्लैंड), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया), कनिका आहूजा, डेन वैन नीकर्क (साउथ अफ्रीका), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रीति बोस, कोमल जानजड, आशा शोभना, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयांका पाटिल शामिल है। First Updated : Wednesday, 15 February 2023