भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। बता दें कि नागपुर में भारत ने विदर्भ क्रिकेट एसोशिएसन स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 400 रनों का स्कोर खड़ा किया।
वहीं शनिवार को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम महज 91 रनों पर सिमट गई। इस मैच में रविचंद्रन आश्विन ने आठ और रवींद्र जडेजा ने सात विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया को हारने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में अपने जीत प्रतिशत अंक में सुधार किया। भारत के अंक 58.92 से बढ़कर 61.67 पर पहुंच गए हैं।
जिससे भारतीय टीम ने WTC फाइनल में एंट्री करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। भारत अभी फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर विराजमान है। भारत को डायरेक्ट फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज में 4-0 या फिर 3-0 से जीत दर्ज करने की जरुरत है।
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज दो टेस्ट मैच गंवा देती है तो उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 2021-23 WTC चक्र में अब तक 15 मैच खेले हैं और यह उसकी 9वीं जीत है। भारतीय टीम ने इस दौरान चार टेस्ट मैच गंवाए हैं और दो टेस्ट मैच ड्रॉ हुए है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अपडेटेड पॉइंट्स टेबल में हार के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के जीत प्रतिशत अंक 75.55 से घटकर 70.83 हो गए हैं। हालांकि अभी भी कंगारू टीम पहले स्थान पर कायम है। पॉइंट्स टेबल में क्रमशः श्रीलंका 53.33 के साथ और साउथ अफ्रीका 48.72 चौथे स्थान पर है। आपको बता दें कि WTC तालिका में शुरूआती दो स्थान पर रहने वाली टीमें जून के महीने में ओवल के मैदान पर फाइनल में टकराएंगी। First Updated : Saturday, 11 February 2023