दुनियाभर में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है वहीं इस साल यानी साल 2022 में क्रिकेट में काफी कुछ देखने को मिला। इसी साल आपने एशिया कप और टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन भी देखा तो वहीं साल 2022 में कई दिग्गजों ने क्रिकेट को अलविदा कहा है।
कुछ दिग्गजों ने तो अपने संन्यास की घोषणा से अपने फैंस को चौंका दिया। संन्यास ले चुके कुछ दिग्गज ऐसे थे जो विश्व विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके थे। चलिए आज हम आपको ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बताते है जिन्होंने साल 2022 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
इयोन मोर्गन.....
सबसे पहले बात करेंगे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन की जिन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड को वनडे विश्व कप का विजेता बनाया था। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और साल 2019 में वनडे विश्व कप का खिताब जीता। इसके बाद मोर्गन बल्लेबाजी में तो कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने साल 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।
रॉस टेलर....
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर ने साल 2022 में क्रिकेट सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया। न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने 16 साल तक क्रिकेट खेला और साल 2021 में अपनी टीम को विश्व टेस्ट चैंपियन बनाने में भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
कीरोन पोलार्ड...
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने काफी समय तक अपनी टीम के लिए क्रिकेट खेला। साल 2022 अप्रैल में पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद इसी साल हाल ही में पोलार्ड ने आईपीएल को भी अलविदा कहा है। अब पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाज कोच की भूमिका निभाएंगे।
दिनेश रामदीन.....
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वेस्टइंडीज जब साल 2012 और 2016 में विश्व कप विजेता बनी थी तब ये टीम का हिस्सा थे।
ये खबर भी पढ़ें............
साल 2023 की पहली ही सीरीज से विराट कोहली ने मांगा आराम First Updated : Tuesday, 27 December 2022