'30 मिनट की बारिश नहीं झेल सका', अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द होने के बाद क्रिकेट फैन्स का पीसीबी पर फूटा गुस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी का अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया 10वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गयाा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 30 मिनट की बारिश के बाद आउटफील्ड गीला होने के कारण अंपायर्स ने मैच रद्द करने की घोषणा की और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया. अब क्रिकेट फैन्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना कर रहे हैं. बारिश से निपटने के लिए पीसीबी के पास पर्याप्स संसाधन नहीं हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 273 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. लेकिन यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई. इससे पहले मैच को भारी बारिश के कारण 13वें ओवर में रोकना पड़ा. करीब आधा घंटे बाद बारिश रुकी लेकिन मैच शुरू नहीं हो सका. दरअसल, ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखा नहीं पाया, जिसके चलते अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया.
इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के मैच पर नजर
इसका परिणाम यह हुआ कि इंग्लैंड को हराने वाली अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया भारत और न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. आज यानी 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला है, जिसपर अफगानिस्तान की नजर टिकी हुई है. अगर इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा देती है, तो अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो सकती है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के 3 प्वॉइंट हैं, जबकि अफगानिस्तान के भी तीन प्वॉइंट हैं. नेट रन रेट में दक्षिण अफ्रीका अफगानिस्तान से आगे है.
पाकिस्तान की हुई किरकिरी
इस बीच खराब आउटफील्ड को लेकर अब पाकिस्तान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. यह पहला मौका नहीं था, जब इस तरह की घटना हुई. इससे पहले भी दो बार मैच आउटफील्ड न सूखने के कारण रद्द करना पड़ा था. पहली बार 25 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीका मैच बिना टॉस के ही रद्द हो गया था. 27 फरवरी को भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब मेज़बान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इसी मैदान पर मैच हुआ.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि गद्दाफी स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ वाइपर की मदद से पानी को ग्राउंड से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं ग्राउंड को सुखाने के लिए स्पंज का यूज किया जा रहा है.
This happens only in Pakistan #ChampionsTrophy2025pic.twitter.com/GD0hEAW7va
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 28, 2025
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच में कोई परिणाम नहीं निकलने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना शुरू हो गई थी, जिसमें कई लोगों ने स्टेडियम की 'खराब जल निकासी व्यवस्था' का मजाक उड़ाया है. स्टेडियम से कुछ ऐसे वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने पीसीबी पर जमकर भड़ास निकाली है.
#AFGvAUS #ChampionsTrophy #Lahore #rawalpindi #karachi Don't give them any tournament to host. They simply don't deserve it. Are covers stopping the rain or spreading the rain pic.twitter.com/UZAYRGG0MP
— tania (@Kumar347837) February 28, 2025
Australia vs Afghanistan Match has been Called OFF ..
— -𝚉𝙰𝙳𝙾𝙽 🇮🇳 (@_zadon_) February 28, 2025
Poor arrangement by PCB , there grounds don't have proper draining system still they don't cover full ground.#AUSvsAFG#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/Dp1Ro3Ecbd
एक सोशल मीडिया यूज़र ने यूजर ने एक्स पर लिखा, "बहुत ही दयनीय जल निकासी व्यवस्था. पाकिस्तान एक ICC टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है और उनका प्रीमियम ग्राउंड 30 मिनट की बारिश को भी नहीं झेल पाया."