'यार, तुम तो मेरा पैर ही तोड़ देते...', जब टीम इंडिया के कप्तान ने की नेट बॉलर की तारीफ, Video हुआ वायरल

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में अवैस और नेट गेंदबाजी में उनके जोड़ीदार वसीम अकरम की तारीफ की. टीम इंडिया के वनडे कप्तान ने कहा कि तुम शानदार गेंदबाज हो. आप हमारा जूता, पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे इवस्विंगिंग यॉर्कर मारके. बढिया. शुक्रिया, आप लोग इधर आके हमको हेल्प कर रहे हो, बड़ा अच्छा लग रहा है. यहां आकर हमारी मदद करने के लिये धन्यवाद.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

एक नेट बॉलर ने अपनी सटीक यॉर्कर से रोहित शर्मा को अचंभित कर दिया. भारतीय कप्तान ने पैरों पर सटीक यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'यार, तुम तो मेरा पैर ही तोड़ देते.' ये गेंदबाज पाकिस्तान में जन्मा है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में है और पिछले कई दिनों से अभ्यास कर रही है. इसी दौरान अवैस अहमद ने रोहित शर्मा को नेट पर गेदबाजी की.

टीम इंडिया के वनडे कप्तान ने कहा कि तुम शानदार गेंदबाज हो. आप हमारा जूता, पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे इवस्विंगिंग यॉर्कर मारके. बढिया. शुक्रिया, आप लोग इधर आके हमको हेल्प कर रहे हो, बड़ा अच्छा लग रहा है. यहां आकर हमारी मदद करने के लिये धन्यवाद. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में अवैस और नेट गेंदबाजी में उनके जोड़ीदार वसीम अकरम की तारीफ की.

दोनों बेहतरीन गेंदबाज हैं- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि दोनों शानदार गेंदबाज हैं. मुझे हमारे बल्लेबाजों से भी फीडबैक मिला है कि दोनों शानदार है. हमने उनसे बात भी की. वे यहीं रहते हैं. इसके अलावा मुझे उनके बारे में ज्यादा नहीं पता. पहली बार उन्हें देखा और वे दोनों बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनके बगल में बैठे शुभमन गिल मुस्कुराते दिखे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रोहित-विराट को गेंदबाजी करने के बाद क्या बोले बॉलर?

इन दोनों गेंदबाजों के लिए रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को गेंदबाजी करना सपने सरीखा था. पाकिस्तान में मौका नहीं मिलने पर वे यूएई आ बसे और अचानक उन्हें दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का मौका मिला .

अवैस ने कहा कि विराट और रोहित भाई ने मेरी तारीफ की क्योंकि मैने शाहीन शाह अफरीदी की लैंग्थ से गेंदबाजी की. उन्होंने कहा कि कोहली खुश थे कि मैने लाइन और लैंग्थ बनाए रखी. मैं इनस्विंग डालता हूं लेकिन आउटस्विंग पर उन्हें परेशान किया.

मोहम्मद शमी ने सिखाए गुर

यूएई में सेवन डिस्ट्रिक्ट क्लब के लिए खेलने वाले 23 वर्ष के इस गेंदबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर सिकंदर के लिए खेला लेकिन पंद्रह महीने पहले दुबई आ बसे. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मोहम्मद शमी से भी सीखने को मिला. उन्होंने कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं.

खैबर पख्तूनवा के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज अकरम ने दो घंटे तक रोहित, विराट और गिल को गेंदबाजी की. अकरम और अवैस ने ऋषभ पंत को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को गेंदबाजी करना कठिन है.

calender
20 February 2025, 10:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag